मंगलवार, 8 जून 2010

overtime

ओवर टाइम
और हाँ-
अभी-अभी तो आया था
मिल की टूटी खिड़की से
तुम्हारी यादों का एक झोंका
रात है !...किन्तु सन्नाटा नहीं
चिल्ला रहीं हैं मिल की मशीनें
कर्णकटु...बेलगाम...जानलेवा...
और मैं, ओवर टाइम पर हूँ 
अभी मैं आ नहीं सकता, तुम्हारे पास
परिस्थिति और मालिक-
दोनों ही बेरहम हैं.
बार-बार मत भेजो तुम
यादों की बैसाखी
नहीं गिरूंगा मैं...
मैं टूट नहीं सकता
मेरे साथ हैं कई हाथ
कई चेहरे!
मेरी तसल्ली के लिए
लेकिन एक दिन आऊंगा
मैं तुम्हारे पास
ज़रूर आऊंगा मैं...
मेघदूत का यक्ष नहीं हूँ
किसी दैवी शाप से बाधित नहीं हूँ
मैं तो हूँ मजदूर!
नयी सदी का...
नए युग का...